देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी चौक के पास कार-बाइक में टक्कर होने से बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल बिहार के कटोरिया थाना कुरुमटांड़ गांव निवासी चंदन कुमार है। वह किसी काम से देवघर आया था । घटना देवघर-दुमका सड़क रिखिया थाना के मह...