लखनऊ, सितम्बर 16 -- विभूतिखंड इलाके में समिट बिल्डिंग के पास रविवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार नीट अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। उसको किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला अभ्यर्थी के परिजन युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक विभूति खंड थाना क्षेत्र में समिट बिल्डिंग के पास दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मार कर निकल गया। इससे बाइक सवार बलिया के रेवती क्षेत्र के श्रीनगर इलाके की निवासी 19 वर्षीय सुषमा और बाइक चला रहा युवक घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहां सुषमा की मौत हो गई। युवक को उसके परिजन किसी निजी अस्पताल ले गए हैं। सुषमा लखनऊ में रहकर नी...