संभल, जनवरी 14 -- हाईवे स्थित ओपीजीएम स्कूल के पास मंगलवार की रात 11 बजे एक बाइक सड़क किनारे ट्रक में घुस गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वह चंदौसी नगर पालिका में ट्यूबवेल ऑपरेटर बताया जा रहा है। उसकी मौत से परिजन बेहाल हो गए हैं। मूलरूप से थाना बनियाठेर के गांव अहलादपुर चंपू निवासी विनीत (45) पुत्र ब्रजपाल पिछले 8- 10 सालों से अपनी ससुराल गांव कादरपुर कुकटा थाना बनियाठेर में रह रहा था। मंगलवार की रात विनीत बहजोई की ओर से बाइक से आ रहा था। जब हाईवे स्थित ओपीजीएम स्कूल के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे किसी वाहन से बचने के लिए उसने बाइक साइड में ली। इसी दौरान वह सड़क किनारे खडे ट्रक में घुस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायल को सर...