देवरिया, अक्टूबर 4 -- भलुअनी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के टेकुटा चौराहे के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर गुरूवार की शाम को एक दर्जी की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। भलुअनी थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के रहने वाले शेषनाथ चौहान (59) पुत्र रामलखन दर्जी थे। गुरूवार की शाम को वह सिलाई करने के बाद पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। अभी वह टेकुआ चौराहे के समीप पहुंचे थे, कि उन्हे किसी वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वे हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हे इलाज के लिए आनन- फानन में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गम्भीर देख कर गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय शेषनाथ की रास्ते में ही मौत हा गई। उधर मौत की जानकारी होते ही पत्नी छोहाड़ी देवी व बेटा मधुसूदन का रो- रो कर बुरा...