हरिद्वार, जून 6 -- हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बुलेट सवार ट्रैवल कारोबारी को अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के सीतापुर निवासी महेश सैनी का शिवमूर्ति चौक के पास कृष्णा टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से अपना कारोबार है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे महेश सैनी बुलेट पर सीतापुर से अपने कार्यालय जा रहे थे। हाईवे पर गुलाब रेस्टोरेंट के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...