हापुड़, सितम्बर 14 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बस की टक्कर लगने से ट्रैक्टर सवार की मौत होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम रझेड़ा निवासी बिजेंद्र सिंह माहुर ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें बताया गया कि पीड़ित और उसके पिता ज्वार से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह थाना हापुड़ देहात के पास पहुंचे तो गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आ रही रोजवेज ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में पीड़ित के पिता कैलाश सिंह ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित ...