मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- कांटी। साइन चौधरी टोला निवासी बिहार रेजिमेंट के हवलदार सुनील कुमार (33) का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दानापुर से छुट्टी में घर आने के दौरान सड़क हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें दानापुर स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी, उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, कांटी शाखाध्यक्ष अंजनी झा समेत सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...