बागपत, सितम्बर 7 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर किशनपुर बराल गांव में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार रविन्द्र और उसकी बेटी अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्री को उपचार के लिए बड़ौत सीएचसी पर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल रविन्द्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शामली जनपद के गांव किवाना निवासी रविंद्र (40) अपनी बेटी अंशिका के साथ शनिवार सुबह अपनी ससुराल मवीकलां गया था। शाम के समय वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक किशनपुर बराल गांव में पहुंची, तो सामने से गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाप-बेटी सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहु...