मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क हादसे में घायल एक युवक ने बुधवार को मेडिकल में दम तोड़ दिया। विगत 22 दिसंबर को वह रुन्नीसैदपुर के गढ़ा में अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गया था। उसकी पहचान रामहपुरी थाने के सलेमपुर गांव के निवासी जिम्मेदार सहनी के 22 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार के रूप में हुई है। मेडिकल ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया नरेश रिश्तेदार के घर गया था। चौक के पास ठोकर में घायल हो गया। निजी अस्पताल में इलाज हो रहा था। आज मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...