भदोही, दिसम्बर 30 -- बाबूसराय, संवाददाता। मिर्जापुर जिले के कटका निवासी सात वर्षीय यहम कुमार सरोज नामक बालक की मंगलवार को मौत हो गई। उनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। दुखद समाचार के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। मिर्जापुर के कटका गांव निवासी विनय सरोज के बेटे यहम कुमार रविवार को औराई थाना क्षेत्र के बाबूसराय बाजार में पैदल ही आए थे। दुकान पर पतंग खरीदने के लिए जाते समय बाइक सवार ने जीटी रोड पर जोरदार धक्का मार दिया था। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले की जानकारी पर स्वजन इलाज को सीएचसी में ले गए थे, जहां पर आराम ना मिलने पर वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर में बालक की सांसें थम गईं। जिसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को स...