आजमगढ़, सितम्बर 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में घायल महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। तरवां थाना क्षेत्र में रविवार की शाम बाइक सवार एक महिला को टक्कर मार कर फरार हो गया था। जबकि देवगांव कोतवाली क्षेत्र में बुलेट की टक्कर से एक अधेड़ घायल हो गया था। दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तरवां संवाददाता के अनुसार बहलोलपुर गांव निवासी 60 वर्षीया सावित्री देवी पत्नी जगदीश रविवार को तरवां बाजार गई थी। शाम को घर लौटते समय बहरियाबाद मोड़ के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहा बाइक सवार टक्कर मार कर फरार हो गया। परिजन महिला को लेकर तरवां अस्पताल पहुंचे।डॉक्टर ने उपचार करने के बाद रेफर कर दिया। परिजन महिला को लेकर घर चले गए। रात में महिला की मौत हो गई। महिला के पास दो बेटा और दो बेटी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...