देवरिया, अगस्त 27 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मझौलीराज के दीर्घेश्वरनाथ मंदिर पर दर्शन करने जाते समय हादसे के शिकार हुए तीन युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो का बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार युवक बिहार प्रांत के सिवान जिले का रहने वाला था। बिहार प्रान्त के जिला सिवान के थाना असाव के कसिला गांव निवासी गोलू यादव (37) पुत्र अनिल यादव, मोनू उर्फ अभिमन्यु गोंड़ (30) पुत्र दिलीप गोंड़ व विद्यार्थी पाल (25) पुत्र शंकर पाल दो बाइक से सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज के दीर्घेश्वरनाथ मंदिर पर दर्शन करने गए थे। तीनों दोस्त दर्शन करने सोहगरा शिव मन्दिर के लिए जा रहे थे। मझौलीराज-भाटपार रानी मार्ग पर रौनी गंगा चक गांव के समीप पहुंचे थे कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों बाइक में ठोकर मार दिया। ...