फिरोजाबाद, जनवरी 11 -- जौनपुर में सड़क हादसे में घायल फिरोजाबाद निवासी कैंटर चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हा। विवेक कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी 576 नई बस्ती बीडीएम गर्ल्स कालेज के सामने स्टेशन रोड के पास कैंटर चालक के रूप में काम करता था। 30 नवम्बर 2025 को नौपेडवा जिला जौनपुर में हुए हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने अधेड़ चालक को इलाज के लिए आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान 11 जनवरी को उसकी मौत हो गई। परिजनों की मांग पर पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...