हरिद्वार, जून 15 -- गणपति विहार डैन्सौ चौक सलेमपुर निवासी आनंद कुमार (56) अपने साथियों राहुल और रोहित के साथ एक ठेके के पास से गुजर रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। थाना सिडकुल पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया था। हादसे में आनंद कुमार को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स रेफर किया लेकिन परिवार ने उन्हें भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पांच जून तक इलाज चला। परिजनों के अनुसार 5 जून को उन्हें मेरठ रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही आनंद कुमार ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने थाना सिडकुल में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिं...