अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- पाली मुकीमपुर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव समसपुर और पिपली के बीच सोमवार की सुबह कोहरे में हादसा हो गया दवा लेने अलीगढ़ जा रहे इको कार सवारों में एक लोडर वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में चालक की मौत हो गई कार में बैठे आठ लोग घायल हो गए। थाना पुलिस ने बताया कि गांव समसपुर निवासी अबरार 55 वर्ष इलियास खान कार में सादिक अली के साथ पनेहरा के मुकर्रम हकीकतखा / इमरान तारिक खान और दानिश सवार थे। कोहरे के चलते समसपुर पिपली मार्ग पर सामने से आ रहे लोडर मैजिक ने कर में टक्कर मार दीटक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी धर्मेंद्र पवार ने बताया है की गहनों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उपचार के दौरान अबरार की मौत हो गई। दोनों बहनों को कब्जे में ले लिया है। घटना में पुलिस को तहरीर नहीं मिली।

हि...