बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्र भ्रमण पर निकले एसआई की मोटरसाइकिल निर्माणाधीन सड़क पर बिखरी गिट्टी के चलते अनियंत्रित हो गई, जिसमें कप्तानगंज थाने के एसआई घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया गय।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर थाने के लोग पहुंचे। हाथ में अधिक चोट लगने जिला अस्पताल ले गए। घायल की पहचान मनोज कुमार राय (50) पुत्र भगवतराय थाना कप्तानगंज बस्ती के रूप में हुई। थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील गौड ने बताया क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे, जिन्हें चोट लगी है स्थिति ठीक है। जिला अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...