पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पूरनपुर से लखीमपुर की साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने जा रहे व्यापारियों की कार खुटार पूरनपुर रोड पर लौहंगापुर जंगल में अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई। जिससे एक कपड़ा व्यापारी व कार चालक की मौत हो गई। एक कपड़ा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस दोनो शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा पूरनपुर के मोहल्ला करीमगंज निवासी कलीम अहमद 30 वर्ष व इरशाद अहमद 33 वर्ष कपड़ा बेचने का कारोबार करते थे। रविवार को कस्बा के मोहल्ला खानकाह निवासी कार चालक नबी अहमद उर्फ भोला के साथ लखीमपुर की साप्ताहिक बाजार में कपड़ा बेचने जा रहे थे। खुटार पूरनपुर रोड पर सुबह 4 बजे वह जैसे ही लौहंगापुर जंगल में पहुंचे उनकी कार अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई। जिससे कलीम अहमद व नबी अहमद उ...