मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सड़क हादसे में घायल ऑटो चालक की शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान मेडिकल में मौत हो गई। मृतक अहियापुर थाने के विजय छपरा गांव के 30 वर्षीय प्रेमशंकर सहनी बताये गए हैं। मेडिकल ओपी पुलिस ने परिजनों के बयान पर शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इधर, परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक प्रेमशंकर सहनी ऑटो लगाकर कांटी गया था। कांटी में ही दुर्घटना हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से कांटी पुलिस ने मेडिकल में भर्ती कराया था, जहां देर रात मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...