काशीपुर, जनवरी 5 -- काशीपुर, संवाददाता। केवीआर हाईवे के पास रविवार शाम एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर की मौत हो गई। जबकि उनका साथा जूनियर असिस्टेंट मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, किशोर बाजार बरेली यूपी निवासी 34 वर्षीय गौरव सागर पुत्र नरेश कुमार एसबीआई कालागढ़ शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे। रविवार दोपहर गौरव कार से अपने मित्र एसबीआई में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात चमोली निवासी 24 वर्षीय शुभम नेगी पुत्र धर्मपाल सिंह के साथ रुद्रपुर होते हुए सुल्तानपुर पट्टी में अपने एक मित्र से मिलने आए थे। वहीं शाम को कालागढ़ लौट रहे थे। इसी बीच केवीआर हाईवे के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। सूचना मिलने पर पहुं...