गोरखपुर, दिसम्बर 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क हादसे में एम्स के एमबीबीएस छात्र समेत दो युवक घायल हो गए हैं। एमबीबीएस छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों युवकों को एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया है। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात करीब 12.30 से एक बजे के बीच एमबीबीएस छात्र अपने चचेरे भाई नवीन यादव के साथ बाइक से मोहद्दीपुर आया था। मोहद्दीपुर चौराहे के पास यूटर्न लेते समय पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से एमबीबीएस छात्र बाइक से उछलकर दूर जा गिरा। उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां पता चला कि एक घायल युवक एमबीबीएस का छात्र ...