पूर्णिया, जनवरी 26 -- जानकीनगर, एक संवाददाता । सड़क हादसे में एक सात वर्षीय मासूम की मौत हो गयी। मृतक कुमारखंड थानाक्षेत्र के बेसाढ़ गांव निवासी अनिल शर्मा के पुत्र अमर कुमार था। वह अपने मामा जानकीनगर के विश्वकर्मा चौक निवासी प्रीतम कुमार के यहां आया था। रविवार को शाम छह बजे पेट्रोल पंप के पास खेल रहा था। इसी बीच एक अज्ञात सवार ने ठोकर मारकर फरार हो गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक के परिजन...