रामपुर, जून 9 -- नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर चांद के पार निवासी अमीर अहमद ने कोतवाली में तहरीर सौंपी। उसने बताया कि बीती तीन जून की शाम उसका साला मौ. अल्ताफ स्कूटी से नगर की ओर जा रहा था। इस दौरान सामने से दूसरी बाइक पर आ रहे जितेंद्र ने लापरवाही से स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते मौ. अल्ताफ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि दुर्घटना के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...