लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- गोला रोड गांव दिलावरपुर के पास रोड पर कंबाइन खराब हो जाने के बाद ठीक करते समय दो युवकों को विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर इलाज के लिए घायलों को मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर दोनों को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया था, जहां एक ने दम तोड़ दिया है। पुलिस के अनुसार पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के कस्बा पुवायां के गांव देवरिया निवासी 22 वर्षीय बालवीर अपने साथी जसवंत निवासी पकड़िया हाकिम के साथ कंबाइन लेकर जा रहे थे। दिलावरपुर के पास कंबाइन में खराबी आ जाने पर ठीक करने लगे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम के चालक ने उनको रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान बलवीर की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही...