दुमका, दिसम्बर 28 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। एनएच-133 हंसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग पर सरैयाहाट थाना अंतर्गत मरकुंडा गांव के निकट सड़क दुघर्टना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना शनिवार को सुबह में हुई। मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव निवासी मोहम्मद हुसैन (42 वर्ष) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह युवक अपने घर बनियारा गांव से बाइक से व्यवसाय कार्य को लेकर पथरा गांव जा रहा था। तभी सामने देवघर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी सरैयाहाट थाना पुलिस को मिलते ही उक्त युवक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरैयाहाट पुलिस ने मामले की जानकारी...