देवघर, अक्टूबर 3 -- देवघर। विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार शुक्रवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल आठ लोग घायल हो गए। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवा गांव के पास हुई। यहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार सागर कुमार और मोहन कुमार यादव घायल हो गए। दोनों घायल युवक दुमका निवासी बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति में थी और अचानक सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।दूसरी दुर्घटना देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव...