पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत/जहानाबाद। शनिवार को हरिद्वार हाईवे पर टेंपों और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत के मामले में टेक्निकल इंक्वायरी (तकनीकी जांच) शुरू हो गई है। यातायात विभाग के कर्मी समेत आरआई ने एक टीम के रूप में दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से जानकारियां लीं और डायग्राम बनाकर एक वीडियो भी बनाया। दो दिन पूर्व हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य घायल की रविवार को बरेली में मौत हो गई थी। पूरे मामले में अब तक कुल छह लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही हरिद्वार हाईवे पर जिस जगह हादसा हुआ वहां पेट्रोल पंप के सामने बने 'ले बायी को लेकर असमंजस की स्थिति है। इसको लेकर एआरटीओ ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को भी बताया है। मामले में तकनीकी जांच के आदेश होने के बाद आरई वैभव सोती और हेड कांस्टेबल साहिर हुसैन ने संयुक्त रूप से म...