कटिहार, जनवरी 22 -- आजमनगर एक संवाददाता सलमारी झौआ रोड पर मीनापुर के पास सड़क के किनारे हादसे का शिकार एक बाइक सवार व्यक्ति को कोई अनजान व्यक्ति के द्वारा सड़क किनारे से उठाकर आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। आजमनगर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर ने बताया कि हादसे का शिकार व्यक्ति का नाम मोहम्मद मंजूर आलम है जो सालमारी थाना क्षेत्र स्थित दमदमा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...