मधेपुरा, जुलाई 7 -- आलमनगर एक संवाददाताचंदसारा-मधेली सड़क में परसाहा गांव के पास सड़क हादसा में एक बच्ची की मौत हो गई। सड़क हादसे का शिकार बनी करीब 10 वर्षीय बच्ची बिषपट्टी पंचायत अंतर्गत परसाहा गांव के हरदेव शर्मा की पुत्री पुष्पा कुमारी बताया गया। घटना रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की बतायी गयी। घटना से करीब एक घंटा पूर्व मुंडन को लेकर भगैत का पूजा अर्चना शुरु हुआ था। लेकिन इस घटना से परिवार में खुशी के माहौल मातम में बदल गया। ग्रामीणों ने बताया कि हरदेव शर्मा के सभी बच्चों का सोमवार को मुंडन होना था, जिसको लेकर रविवार की शाम करीब चार बजे भगैत का आयोजन शुरु हुआ था। घटना को लेकर जहां परिवार में कोहराम मचने लगी वहीं पुरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। उधर बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार आपदा मत से मिलने वाली लाभ न लेने की बात कहकर बच...