गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायुपुर चौराहा से एचएन सिंह चौराहे तक टू लेन-फोर लेन सड़क एवं नाला निर्माण योजना में गंभीर लापरवाही समाने आई है। वार्ड संख्या 16, दिग्विजय नगर कॉलोनी के निकट नाला निर्माण कार्य के दौरान नाले की दीवार एवं स्लैब की ऊंचाई प्रस्तावित सड़क निर्माण के मुकाबले लगभग एक फीट अधिक कर दी गई है। इस कारण जल निकासी और सड़क निर्माण में बाधा हो सकती है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पार्षद ऋषि मोहन से सक्रियता दिखाई तो ठेकेदार और लोक निर्माण कर्मियों ने नाले की दीवार पर लाल निशान लगाया है। बुधवार को पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को पत्र लिख समस्या से अवगत कराया। उन्हें बताया कि गोरखनाथ थाना हुमायुपुर चौराहा होते हुए एचएन सिंह चौराहे तक टू लेन-फोरलेन सड़क एवं नाल...