चंदौली, दिसम्बर 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पड़ाव से गोधना तक सिक्स और फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य के दौरान कई स्थानों पर बिजली पोल के शिफ्टिंग का कार्य होना है। कई जगहों पर अतिक्रमणा है। इसे देखते हुए शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बिजली विभाग के एक्सईएन सुनील कुमार, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेश कुमार और पुलिस के साथ नगर में चक्रमण किया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों को कड़ी हिदायत दी गई। चेताया गया कि जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले बिजली बिजली विभाग के अधिकारी विद्युत पोल लगाये जाने के बाबत नगर के नई बस्ती पहुंचे। यहां अधिकारियों ने व्यापारियों को दुकानों के बाहर निकले छज्जों को हटाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने चेताया कि यदि व्यापारियों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया तो प्रशासन इसे त...