बोकारो, दिसम्बर 27 -- गोमिया। प्रखंड के होसिर यूथ सेंटर फुटबॉल मैदान में रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित पांच दिवसीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो गई। उद्घाटन समाजसेवी सूरज लाल सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, रितेश यादव, पंकज जैन एवं राजेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मैच बोकारो एफसी व लोकल बॉयज क्लब के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बोकारो एफसी ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच रोमिल स्टार क्लब व तुलबुल वाईएससी क्लब के बीच हुआ, जिसमें रोमिल स्टार क्लब ने गोल दागकर मुकाबला अपने नाम किया। वहीं तीसरा मुकाबला बोकारो एफसी व रोमिल स्टार क्लब के बीच खेला गया, जिसमें रोमिल स्टार क्लब ने एक बार फिर जीत हासिल कर अपनी मजबूती दिखाई। आयोजक मितभाषी प्रसाद, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, अभिषेक प्रसा...