जमशेदपुर, जनवरी 1 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह आज से शुरू हो गया। यह 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान जगह-जगह जागरूकता वाहन लोगों को सड़क पर चलते समय सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। उन्हें बताएंगे कि कैसे हुए सरकार द्वारा तय किए गए सुरक्षा नियमों का पालन कर अपना और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इस मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पहले बैलून उड़ा कर और फिर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उपायुक्त ने कहा कि सड़क पर चलते समय वाहन चालकों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। और यह किसी डर या भय से नहीं, बल्कि एक जागरूक नागरिक और चालक के नाते ऐसा करना चाहिए। उन्हें स्वयं इसकी पहल करनी चाहिए, ताकि वे खुद और उनके परिवार तथा सड़क पर चलने वाले दू...