शाहजहांपुर, जनवरी 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए शासन के निर्देश पर एक से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) बरेली कमल प्रसाद गुप्ता ने किया। अधिकारियों ने वाहन चालकों से सीट बेल्ट, हेलमेट और अन्य यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। नियमों का पालन करने वाले चालकों को फूल देकर सम्मानित किया गया, जिससे लोगों में सकारात्मक संदेश जाए। वहीं, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई। अभियान के दौरान बिना सीट बेल्ट के 32, बिना हेलमेट के 98 और बिना एचएसआरपी के...