बदायूं, जनवरी 23 -- बिल्सी। सड़क सुरक्षा माह के तहत बाबा इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों ने नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोककर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के महत्व के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने बड़े ही विनम्र और प्रभावशाली तरीके से समझाया कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बनाकर सुरक्षित ड्राइविंग, तेज गति से वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने लाइसेंस के बिना वाहन न चलाने और मोबाइल पर बात न करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...