मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला परिवहन विभाग ने गुरुवार को इमली चट्टी स्थित सरकारी बस डिपो के अलावा आधा दर्जन जगहों पर वाहन चालकों के लिए आंख जांच शिविर आयोजित किया। इस दौरान करीब ढ़ाई सौ वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। एडीटीओ राजू कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान शिविर लगाकर हर तरह के वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। सड़क सुरक्षा माह के तहत यह शिविर परिवहन विभाग के प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर लगाया गया। इन सभी शिविरों में 250 से अधिक वाहन चालकों की जांच की गई। करीब 90 प्रतिशत चालकों की आंख जांच के दौरान सही पाई गई। शेष 10 प्रतिशत चालकों को आगे की जांच के लिए कहा गया। वे अपनी जांच अब सदर अस्पताल या मेडिकल कॉलेज के अस्तपाल में करा सकते हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। समय-समय पर ऐसे ही शिविर लगाकर चालकों...