हापुड़, जनवरी 11 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन रविवार को एआरटीओ(प्रवर्तन) रमेश चौबे और पीटीओ आशुतोष उपाध्याय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को जागरूक किया गया। साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। एआरटीओ(प्रवर्तन) रमेश चौंबे ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन टी.पी नगर, निजामपुर, पिलखुआ में जागरूकता अभियान और प्रवर्तन की कार्यवाही की गई । जो लोग हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे थे, उन्हें प्रोत्साहित किया गया। जबिक जो लोग बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाते पाए गए उनपर चालान की कार्यवाही की गई और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी। बिना हेलमेट 73 चालकों का चलान किया गया। इसके अतिरिक्त सीटबेल्ट, गलत दिशा में संचालन, गलत पार्किंग, मोबाइल फोन प्रयोग करने आदि में कुल 103 वाहनों का चालान...