मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। आरटीओ की ओर से रविवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया। रैली को यात्रीकर/मालकार अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो आरटीओ ऑफिस से गागन तिराहे तक निकाली गई। इस दौरान रैली में शामिल बाइकों पर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के बैनर लगे हुए थे। रैली के माध्यम से आमजन मानस को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। रैली में 58 बाइक सवारों ने प्रतिभाग किया। रैली का समापन आरटीओ कार्यालय पर ही हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...