लखनऊ, दिसम्बर 26 -- मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश, 363 हाई रिस्क कारिडोर में बरती जाएगी सख्ती परिवहन, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य विभाग मिलकर चलाएंगे अभियान लखनऊ, विशेष संवाददाता सड़क हादसों में मृत्यु दर को शून्य करने के लक्ष्य से एक से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता पर खास जोर रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस माह को 'जीरो फेटेलिटी माह' के रूप में मनाने का निर्देश दिया है। कहा है कि परिवहन, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज व सूचना विभाग मिलकर हर जिले में यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाएं। इसके लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में विशेष अभियानों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जीरो फेटेलिटी के लक्ष्य को पाने के उद्देश्य से परिवहन व...