बुलंदशहर, जनवरी 23 -- सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को स्काउट भवन बुलंदशहर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने स्काउट कैडेट्स छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया और सुरक्षित यातायात के महत्व पर प्रकाश डाला। एआरटीओ प्रवर्तन नीतू शर्मा ने बच्चों को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, गति सीमा का पालन, मोबाइल फोन का उपयोग न करने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने जैसे नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही उपस्थित कैडेट्स को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर संभागीय निरीक्षक अश्विनी पाल और जिला संगठन आयुक्त स्काउट पवन राठी मौजूद रहे। अफसरों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। कार्यक्रम के ...