उरई, जनवरी 23 -- उरई, संवाददाता सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता डीवी कॉलेज में हुई। इसमें छात्रों को सड़क दुर्घटना से बचाव को जागरुक करते हुए युवाओं की इसमें भूमिका बताते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा उच्च शिक्षा के जनपदीय प्रभारी डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किये जा रहे सभी प्रकार के प्रयासों को वाहन चालक गंभीरता सेआत्मसात करने को तैयार नहीं हो रहे हैं। जो अत्यंत चिंतन का विषय है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश युवाओं एवं जन -जन तक जागरूक करने में प्रभावशाली सिद्ध होगा। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ शीलू सेंगर ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सड़क दुर्घ...