रांची, जनवरी 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीपीएस रांची ने अपने परिवहन विभाग के चालकों एवं खलासियों के लिए सड़क सुरक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया। सेमिनार में यातायात नियमों के पालन, निर्धारित गति सीमा बनाए रखने, वाहनों के नियमित रख-रखाव, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, विद्यालय क्षेत्रों के पास सतर्कता, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बचने तथा विद्यार्थियों के सुरक्षित चढ़ने-उतरने को सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। प्राचार्या डॉ जया चौहान ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम जिम्मेदारी, अनुशासन और करुणा के मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। यह अभियान 1 से 31 जनवरी तक भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम के अंतर्...