चंदौली, जनवरी 23 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करना था। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी दिनों पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन और जानकारी से जीवन और परिवार रहेगा सुरक्षित। छात्रों को यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो...