सहरसा, सितम्बर 12 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर कहरा कुटी के समीप सड़क का घुमाव और किनारे मौजूद बड़ा गड्ढा यात्रियों के लिए पहले से ही जानलेवा साबित हो रहा है। यहां अब तक कई हादसे हो चुके हैं। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए सड़क सुरक्षा के तहत विभाग द्वारा रिफ्लेक्टर संकेत लगाया गया था, ताकि वाहन चालक सचेत रह सकें। लेकिन विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि वह सुरक्षा संकेत अब घनी झाड़ियों और खरपतवार में दबकर लगभग गायब हो चुका है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि हादसों के बावजूद विभाग सबक नहीं ले रहा है। रात के अंधेरे में यह मोड़ मौत को दावत देने जैसा बन गया है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते झाड़ियों की सफाई और सुरक्षा संकेतों की मरम्मत नहीं की गई, तो किसी भी क्षण बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसकी पूरी जिम...