पाकुड़, जनवरी 15 -- पाकुड़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह -2026 के कार्यक्रम के चौदहवें दिन सावधानी की पाठशाला, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत जिला पाकुड़ के सोहराय मेला, मकर सक्रांति, पतंग महोत्सव बाजार समिति, पाकुड़ के तहत मेला मे आए हुए सभी आम लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। बताया गया कि मेला में आने के क्रम मे सभी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, अपने वाहन में नंबर प्लेट लगाने, वाहन से सम्बंधित सभी मानकों को मानने, हेलमेट का उपयोग चालक तथा सवार दोनों के लिए करने, ठंड के मौसम में ओवरटेक, गति नियंत्रण रखने, वाहन में किसी प्रकार का अतिरिक्त लाइट को न लगाने, यात्रा करने के दौरान अपने वाहन के बाईं तरफ उतारना एवं चढ़ना सुनिश्चित करने के बारे में ज...