बरेली, जनवरी 20 -- सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में विश्वविद्यालय कैंपस में भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का विषय सड़क सुरक्षा जागरूकता में युवाओं की भूमिका रहा। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि युवा वर्ग यदि स्वयं नियमों का पालन करे और समाज को भी जागरूक करे तो सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, गति सीमा का पालन, नशे में वाहन न चलाना तथा ट्रैफिक नियमों का सम्मान ये सभी आदतें युवाओं के माध्यम से समाज में प्रभावी ढंग से प्रसारित हो सकती हैं। वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष दीपांशु एवं उपाध्यक्ष अक्षिता ने अपने विचार...