बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय कैंपस में हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस जांच संबंधी जागरूकता कार्यक्रम हुआ। विश्वविद्यालय की रोड सेफ्टी व विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन कुमार सिंह एवं रोड सेफ्टी क्लब के समन्वयक डॉ. आशीष जैन के नेतृत्व के क्लब के सदस्यगण तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। एनएसएस स्वयंसेवकों ने पोस्टर, नारों एवं प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सुरक्षित, अनुशासित व जिम्मेदार ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...