जामताड़ा, जनवरी 21 -- सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, नियमों के अनुपालन का दिया संदेश जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल कार्यालय से यज्ञ मैदान तक सड़क सुरक्षा प्रभात फेरी निकाली गयी। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। आयोजित प्रभात फेरी को एसडीओ अनंत कुमार एवं डीटीओ मुकेश कुमार सहित अन्य के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं प्रभात फेरी के क्रम में गांधी मैदान में रुककर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर एसडीओ अनंत कुमार ने जिलेवासियों से सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। उन्ह...