गिरडीह, जनवरी 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ के टीकामघा स्थित संत जोसेफ स्कूल के छात्रों ने शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली। सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं इसमें शामिल रहे। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र संत जोसेफ स्कूल से जमुआ चौक तक गए। बाजार में पुलिस प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखा। इस दौरान बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित कई नारे लगाए जा रहे थे। हेलमेट पहनो जान बचाओ, नजर हटी दुर्घटना घटी सरीखे स्लोगन लिखी तख्तियां अपने हाथों में लिए छात्र चल रहे थे। प्रभात फेरी कार्यक्रम में फादर स्टीफन, सिस्टर संगीता, सिस्टर स्टेला, कन्हैया कुमार, कुमारी सोनी, सुलेमान आदि शिक्षक और स्टाफ शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...