बिजनौर, जनवरी 10 -- बास्टा मार्ग पर स्थित क्रेसेंट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक सरीम फरहत, तज़ीम हाशमी, रिंकू सिंह एवं आसिम खान के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा रिफ्लेक्टर लाइट निःशुल्क वितरित की गईं, जिससे विशेषकर रात्रि के समय सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के इस सामाजिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...