गढ़वा, जनवरी 24 -- रमना, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा को लेकर निर्माण कंपनी की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। उस दौरान कंपनी के सीनियर सुरक्षा अधिकारी प्रवेश पचौरी ने सड़क से गुजरने वाले राहगीरों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग किया। अभियान के तहत हैंड बिल और पर्चा वितरित कर सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने और सड़क संकेतों का अनुपालन करने की अपील की गई। प्रवेश पचौरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एनएच-39 पर निर्माण कार्य के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगे भी कंपनी की ओर से ...